Categories
Top News Crime Sirmaur State News

हिमाचल : सिरमौर में गोबर के ढेर के पास नवजात बच्ची को छोड़ गई मां

शिलाई उपमंडल में सामने आया ममता को शर्मसार करने वाला मामला

शिलाई। सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में मां ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ने बच्ची को जन्म देने के बाद खेत में गोबर के ढेर के पास फेंक दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार रोनहाट उपतहसील की शंखोली पंचायत के कमियारा (खड़काह) नामक स्थान पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति अपने खेत में काम करने गया तो उसने देखा कि गोबर के ढेर में नवजात शिशु को देखा। उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की टीम भी सीएचसी में तैनात डॉक्टर को साथ में लेकर मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी उपचार और देखभाल के लिए 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया। फिलहाल बच्ची को जन्म देने के बाद उसे खेत में गोबर के ढेर के पास छोड़ने वाली मां का पता नहीं चल पाया है।

हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से …. 

पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता इस बच्ची की जान बचाना है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। नवजात बच्ची की मां का भी जल्द पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *