अजय महाजन ने पार्टी में किया स्वागत
ऋषि महाजन/नूरपुर। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत खैरियां के एक दर्जन से भी ज्यादा युवाओं ने शुक्रवार को भाजपा को अलविदा कह्ते हुए पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में आस्था व्यक्त हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर अजय महाजन ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी युवाओं का स्वागत किया तथा कहा कि नूरपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Video : 102 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित कर रोक दी पेंशन, दुली चंद ने निकाली अनोखी बारात
प्रतिदिन अनेक लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं पार्टी से जुड़ रहे लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। महाजन ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार होते हुए भी प्रदेश विकास के मामले में आगे नहीं बढ़ सका। आम जनता महंगाई और युवा वर्ग बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है। भाजपा के पांच साल में नूरपुर क्षेत्र में भी जनता को नारों और लारों के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ।
हालत यह है कि नई विकास योजनाएं तो दूर की बात है कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं को भी मौजूदा हुक्मरान जनता को समर्पित करवाने में नाकाम रहे हैं । भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग होकर प्रतिदिन अनेक लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं ।
हिमाचल की ईशानी सिंह जम्वाल ने फतह की कारगिल की “कुन पीक”
महाजन ने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए इस बार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस जीत का परचम लहरागी और नूरपुर के समग्र विकास को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता अंबर महाजन, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम संधू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतबीर सिंह, कांग्रेस से जुड़ने वाले युवाओं में अजय, शक्ति, चुनी, सोमी, बंटी, विक्रम, अजय सिंह, रमन, रमेश, अभी, जीवन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।