कांगड़ा में 7 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों ने नहीं करवाई है ई-केवाईसी
ewn24news choice of himachal 20 Jul,2023 7:00 pm
डिपुओं के माध्यम से किया जा रहा है यह कार्य
धर्मशाला।कांगड़ा जिला में अभी भी 7 लाख 47 हजार 872 राशनकार्ड धारकों ने ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं करवाई है। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि सभी राशन कार्ड धारक 15 अगस्त 2023 से पहले उचित मूल्यों दुकानों में ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकान धारकों को ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
कांगड़ा डीसी ने बताया कि जिला में राशन कार्डों के आधार पर कुल 17 लाख 80 हजार 039 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 10 लाख 32 हजार 167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 7 लाख 47 हजार 872 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होनी शेष है। उन्होंने कहा कि शेष बचे लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें।
ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी के आधार का अपडेट होना जरूरी है, क्योंकि बच्चों को 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट करवाना होता है। इसलिए जिन लाभार्भियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है, वे आधार केंद्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करवा लें तथा उसके पश्चात अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह विभाग के दूरभाष नंबर 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते हैं।