अब तक 33 हजार 176 मामले आए सामने
शिमला। हिमाचल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अभी 1,500 से अधिक एक्टिव केस हैं। पिछले दो-तीन दिन से 200 से अधिक मामले आ रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने कुछ सख्ती का निर्णय लिया है। नो मास्क, नो सर्विस को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कोरोना महामारी को गंभीर न लेकर कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि, पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती कर रही है। फिर भी लोग हैं कि मान नहीं रहे हैं।
हिमाचल में अब पर्यटकों को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी
आपदा प्रबंधन सेल की जारी अपडेट के अनुसार कोविड नियमों की अवहेलना के अब तक 33 हजार 176 मामले आए हैं। 8 मई 2021 तक एक करोड़ 86 लाख 99 हजार 541 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
बिलासपुर जिला में 923 मामले, 4,71,500 रुपये जुर्माना, चंबा में 1,207 मामले, 6,27,500 रुपये जुर्माना और हमीरपुर में 2,247 मामले और 10,87,641 रुपये जुर्माना वसूला है।
कांगड़ा जिला में 4,487 केस, 26,96,100 रुपये जुर्माना, किन्नौर में 1,549 केस, 7,76,500 जुर्माना और कुल्लू में 3,783 केस व 27,80,000 जुर्माना वसूल किया गया है। लाहौल स्पीति में 327 मामले, 2,02,000 रुपये फाइन, मंडी में 2,708 मामले, 16,18,700 रुपये फाइन, शिमला में 4,324 मामले, 24,11,500 रुपये फाइन, सिरमौर में 2,059 मामले, 10,66,500 रुपये फाइन, सोलन में 6,861 मामले, 34,64,500 रुपये फाइन, ऊना में 2,701 मामले और 14,97,100 रुपये फाइन वसूल किया है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट – देखें यहां
हिमाचल में आज कोविड नियमों का पालन ना करने के 372 मामले आए हैं और 2 लाख 01 हजार 700 रुपये जुर्माना लगाया गया है। चंबा में 21 मामले, 10,500 रुपये जुर्माना, हमीरपुर में 20 केस, 7,800 रुपये जुर्माना, कांगड़ा में 77 केस, 37,900 रुपये जुर्माना, किन्नौर में 8 केस, 4,000 रुपये जुर्माना, कुल्लू में 70 केस, 55,000 रुपये जुर्माना, लाहौल स्पीति में 3 केस, 1,000 रुपये जुर्माना, मंडी में 7 केस, 3,500 रुपये जुर्माना, शिमला में 60 केस, 29,000 रुपये जुर्माना, सिरमौर में एक केस, 500 रुपये जुर्माना, सोलन में 83 केस, 41,500 रुपये जुर्माना, ऊना में 22 केस, 11,000 रुपये जुर्माना लगाया है। बिलासपुर में कोई मामला नहीं है।