Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, जयराम से मिल सकेंगे फरियादी

शुरुआत में दिवंगत सदस्यों और पूर्व सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

शिमला। हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। मानसून सत्र के दौरान 10 दिन में 853 सवाल गूंजेंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है। विधानसभा का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।

सत्र में इस बार कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनाने की कोशिश की गई। 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलने वाले सत्र में कुल दस बैठकें होंगी। जबकि इस दौरान शनिवार और रविवार को दो दिन का अवकाश रहेगा। पहले दिन शोकोद्गार होगा। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव लाया जाएगा। 5 व 12 अगस्त को गैर सदस्यीय दिवस रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें – लाहौल-स्पीति में फंसे लोगों को निकालने के लिए हुई फ्लाइट, गर्भवती महिला सहित 18 रेस्क्यू

कोरोना के चलते बजट सत्र में कम बैठकों को पूरा करने के लिए सत्र 10 दिन का रखा गया है। एक वर्ष में न्यूनतम 35 बैठकों का होना जरूरी होता है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में 10 बैठकें रखी गई हैं। इसमें अभी तक 618 तारांकित व 235 अतारांकित सवाल रखे गए हैं। नियम 101 के तहत 4 व 130 के तहत 7 चर्चाएं आई हैं। इस बार मुख्यमंत्री से मिलने वाले आगुन्तको को प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विधानसभा में आने वाले सदस्यों सहित अन्य लोगों को भी थर्मल स्कैनिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इस बार भी कोरोना के चलते 1,200 की जगह 800 के लगभग अधिकारियों व कर्मचारियों को पास जारी किए जाएंगे।

उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले सत्र में वीरभद्र सिंह सदन में मौजूद थे, लेकिन इस बार उनकी कमी खलेगी। इसी तरह नरेंद्र बरागटा भी इस बार उनके बीच में नहीं हैं। इन दोनों नेताओं के अलावा दूसरे दिवंगत नेताओं को भी पहले दिन याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने मुख्य सचेतक व उप सचेतक बनाए हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग कि जो सम्मान इन्हें दिया जा रहा है, वही विपक्ष को भी दिया जाए। विपक्ष के चीफ व्हिप को भी सर्वदलीय बैठक में बुलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *