मोहाली। पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने के संदेह के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। मामले के तार हिमाचल से जुड़े हुए हैं।
जिस छात्रा पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगे हैं वह हिमाचल की रहने वाली है और जिसे वीडियो भेजे गए हैं वह युवक भी हिमाचल के शिमला जिला का रहने वाला है। मोहाली पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है।
मोहाली पुलिस की अब तक की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हिरासत में ली युवती के मोबाइल से अन्य किसी भी युवती का कोई भी अश्लील वीडियो नहीं मिला है।
युवती ने जो वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजा वो उसका खुद का है। वहीं, मोहाली पुलिस युवती के दोस्त से भी पूछताछ करेगी। एक टीम युवती के दोस्त से पूछताछ को शिमला रवाना हो गई है।
ewn24news के साथ फोन पर हुई बातचीत में SSP विवेकशील सोनी ने बताया कि छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल ले लिया गया है। जांच में ये खुलासा हुआ है कि छात्रा ने जो वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजा वो उसका खुद का है। इसमें दूसरी लड़कियों का वीडियो नहीं है।
जब वह वीडियो भेज रही थी तब हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने भी देख लिया। आरोपी छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। विवेकशील सोनी ने कहा कि आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने किसी दूसरी लड़की का वीडियो बनाया ही नहीं है। युवती के दोस्त से पूछताछ होगी।
इसके साथ ही SSP ने ये भी साफ किया है कि यूनिवर्सिटी की किसी भी छात्रा ने खुदकुशी नहीं की है। ये महज सोशल मीडिया पर फैली अफवाह है। सभी छात्राएं सकुशल हैं।
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद जाकर पता करूंगी कि पूरा मामला क्या है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।