शिमला। पंजाब के मोहाली स्थित निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं का वीडियो वायरल के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। डीजीपी संजय कुंडू ने खुद इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
डीजीपी ने लिखा, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने संवेदनशीलता और व्यावसायिकता के साथ पंजाब पुलिस के अनुरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। हमने आरोपी को पकड़ लिया है। SP शिमला मोनिका भटुंगरू और उनकी टीम को बेहतरीन पेशेवर काम के लिए बधाई।
बता दें कि मोहाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शिमला पहुंची थी। मोहाली पुलिस ने इस मामले में शिमला पुलिस की सहायता लेने के लिए उनसे संपर्क किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया। फिलहाल, शिमला पुलिस ने इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। आरोपी युवक ढली क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस अब युवक से पूछताछ करेगी जिसमें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।