Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News Crime

मोहाली निजी यूनिवर्सिटी मामला : छात्रों का आरोप-मामला दबा रही मैनेजमेंट और पुलिस

मोहाली। पंजाब में मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी (CU) में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल मामले में आज सैकड़ों छात्रों नेयूनिवर्सिटी कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने डीन ऑफिस को घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी और पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले को दबा रहे हैं।

कुल्लू : जीप और बाइक में जोरदार टक्कर, एक युवक की गई जान, दूसरा गंभीर

छात्रों ने आरोप लगाया कि इंक्वायरी पूरी होने से पहले ही लड़कियों के वीडियो वायरल होने की बात खारिज कर दी गई। पुलिस ने जिन पीड़ित छात्राओं के बयान लिए उन्होंने वीडियो बनाए जाने की बात कही मगर अफसरों ने उसे दबा दिया। प्रदर्शन में छात्रों के परिजन भी शामिल हुए। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

रविवार को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने प्रदर्शन कर रही लड़कियों को रोकने के लिए टैगोर होस्टल के गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद भी लड़कियां 10 फीट ऊंचा गेट फांदकर प्रदर्शन में शामिल होने गईं।

रविवार सुबह मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी और रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर मामले की जांच के लिए विवि कैंपस पहुंचे। विवि मैनेजमेंट के साथ-साथ इन दोनों अफसरों ने दावा किया कि किसी छात्रा का कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ और स्टूडेंट्स को गलतफहमी हो गई थी। इसी बात से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भड़क उठे।

Breaking – मोहाली निजी यूनिवर्सिटी मामला : आरोपी युवक शिमला से गिरफ्तार
सीएम भगवंत मान ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

पुलिस जहां कह रही है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजा, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि लड़की ने कई आपत्तिजनक वीडियो भेजे हैं। केजरीवाल ने इस मामले में कड़े एक्शन का आश्वासन भी दिया है। पंजाब में AAP की सरकार है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि पुलिस ने शिमला से आरोपी युवक को पकड़ लिया है। डीजीपी संजय कुंडू ने खुद इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की है। चंडीगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शिमला पहुंची थी। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में शिमला पुलिस की सहायता लेने के लिए उनसे संपर्क किया।

बस स्टैंड नहीं एयरपोर्ट पर रुकती हैं HRTC की ये बसें, डिटेल में जाने रूट और समय

इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, शिमला पुलिस ने इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। आरोपी युवक ढली क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस अब युवक से पूछताछ करेगी जिसमें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *