बनोग के यशवंत विहार में फास्ट फूड की दुकान करता था युवक
नाहन। सिरमौर जिला के नाहन के जंगल में गुरुवार दोपहर एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि ये शव बीते रोज से लापता युवक का है। युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान नाहन पंचायत के मझौली जलापड़ी निवासी 24 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र कपूर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। कुलदीप बनोग के यशवंत विहार में फास्ट फूड की दुकान करता था।
यह भी पढ़ें :- ऊना : ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, पीजीआई ले जाते समय मौत
जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार पिछले कल से लापता था। उसके परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार दोपहर को साढ़े 12 बजे के करीब स्थानीय जंगल में युवक की लाश मिली। जानकारी मिलते ही एएसपी बबीता राणा टीम सहित मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया, साथ ही मृतक का मोबाइल और मौके से तमाम सबूत जांच के लिए एकत्रित किए। हालांकि, तफ्तीश के दौरान शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है।