Categories
Top News Himachal Latest Shimla business

हिमाचल में दूध और एलपीजी सिलेंडर महंगा, शराब के ये ब्रांड सस्ते

हिमाचल में आज से नई आबकारी नीति लागू

शिमला। पहले से ही कोरोना संकट और महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए पहली जुलाई और बोझ लेकर आई है। आज से दूध और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। हिमाचल सहित पूरे देश में दाम बढ़े हैं। दूसरी तरफ हिमाचल में आज से नई आबकारी नीति लागू हो गई है। देसी और भारत में निर्मित विदेशी शराब के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते हो गए हैं। गौरतलब है कि देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपए और 19 किलोग्राम के सिलेंडर में 76 रुपए की बढ़ोतरी की है। राजधानी शिमला में सिलेंडर के दाम 906 से बढ़कर 931 और कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,646 से 1,722 रुपए हो गए हैं। धर्मशाला में सिलेंडर के दाम 882 रुपए से बढ़ कर 908 पहुंच गए हैं। कमर्शियल सिलेंडर अब 1,600 की जगह 1687.61 रुपये में मिलेगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

वहीं, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम 809 रुपए से बढ़कर 834 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में 835.50 रुपए से बढ़कर 861 रुपए, मुंबई में 809 रुपए से बढ़कर 834 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए से बढ़कर 850 रुपए का हो गए हैं। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1,550 रुपए का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1651.5 रुपए, मुंबई में 1507 रुपए और चेन्नई में 1687.5 रुपए का हो गया है। साथ ही अमूल ने अपने सभी ब्रांड के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में अमूल का फुल क्रीम दूध का एक लीटर का पैक 57 रुपए और जबकि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक के लिए 29 रुपए चुकाने होंगे। टोंड दूध की कीमत में भी प्रतिकिलो 2 रुपए बढ़ोतरी हुई है।

वेरका का पैकेट बंद दूध दो से ढाई रुपए प्रतिलीटर महंगा हो गया है। वेरका ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दाम बढ़ाएं हैं। वेरका ने डेढ़ लीटर तक के पैकेट पर दो रुपए प्रति लीटर, छह लीटर वाले पैकेट पर ढाई रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं। अब आधा लीटर का पैकेट एक रुपए महंगा, एक लीटर का पैकेट दो रुपए महंगा और डेढ़ लीटर का पैकेट तीन रुपए महंगा मिलेगा वहीं, छह लीटर दूध का पैकेट 15 रुपए तक महंगा मिलेगा।

इसके अलावा हिमाचल में आज से नई आबकारी नीति लागू हो गई है। नई नीति के तहत लाइसेंस फीस और एक्साइज ड्यूटी कम हो गई है जिसकी वजह से देसी और भारत में निर्मित विदेशी शराब के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते हुए हैं। इस साल से डिपार्टमेंटल स्टोर में भी कुछ शर्तों के साथ शराब बिक सकेगी। वाइन की कीमत अब आबकारी विभाग निर्धारित करेगा। वहीं, एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले विक्रेता पर कम जुर्माना लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *