रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
शिमला। हिमाचल में बीते दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को खूब पसीने छुड़ाए लेकिन रविवार यानी आज से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार से मानसून से रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बता दें, बीते कई दिनों से विभाग की ओर से मौसम को लेकर जारी अलर्ट व पूर्वानुमान फेल ही साबित हुए हैं। हालांकि, शुक्रवार रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे।
राजधानी शिमला में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। शिमला में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और साथ ही धुंध भी पड़ी। सुबह से ही मौसम इतना सुहावना हो गया है जो कि हिमाचल में गर्मी से राहत पाने पहुंचे पर्यटकों के लिए सौगात है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बीती रात से मौसम खराब है जिला कांगड़ा, कुल्लू सहित कुछ स्थानों में हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।
मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला में आंधी, बारिश व बिजली गिरने को लेकर रविवार व सोमवार को अलर्ट जारी किया है। मंगलवार तक प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। प्रदेश में कई स्थानों पर शनिवार रात को बारिश हुई। इसके कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ मैदानी क्षेत्रों में खरीफ की फसल को संजीवनी मिली है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश भी कम है और कृषि व बागवानी के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता है।