शिमला। सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ 13 अक्टूबर को है। हिमाचल के विभिन्न शहरों में बुधवार को दिन भर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ बाजार में लगी रही। महिला शृंगार, वस्त्र व उपहार से जुड़े उत्पादों की दुकानों पर तो सबसे ज्यादा जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान पार्लर में भी काफी भीड़ नजर आई। करवा चौथ के लिए तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार एवं पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं।
ज्वेलरी, चूड़ी और कपड़ों दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की काफी भीड़ लगी है। पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने से व्यापारी भी खासे उत्साहित दिखे। इस दौरान कुछ महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों और कपड़ों की खरीदारी में लगी रहीं तो कुछ मेहंदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन को ढूंढ रही थीं।
महिलाओं की पसंद और आजकल के ट्रेंड को देखते हुए स्वर्णकारों ने भी फैशन को वरीयता दी है। बाजार में पायल एवं बिच्छू, डिजाइनर चेन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता