Categories
Top News Dharam/Vastu Chamba

चंबा : मणिमहेश यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, इस बार होगा ऐसा

प्रशासन ने यात्रा ना करवाने का लिया निर्णय, बैठक में फैसला

चंबा। इस बार भी मणिमहेश यात्रा नहीं होगी। कोरोना के चलते इस बार भी यात्रा न करवाने का निर्णय लिया है। भरमौर के एडीएम संजय धीमान की अध्यक्षता में मणिमहेश न्यास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। इस बार 30 अगस्त जनमाष्टमी से 12 सितंबर राधाष्टमी के बीच मणिमहेश यात्रा की अवधि है।

 

यह भी पढ़ें : ओलंपिक पर कोरोना का साया : टोक्यो में पहली बार आए रिकॉर्ड 3,177 मामले

 

बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के चलते इस वर्ष भी यात्रियों को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मात्र जन्माष्टमी व राधाष्टमी पर पारंपरिक धार्मिक रस्मों का ही निर्वहन किया जाएगा। इस दौरान भगवान शिव चेलों व यात्रा से जुड़ी कुछ मुख्य छड़ियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। वहीं, चेलों के साथ जाने वाले स्थानीय पूजाकारों को एसडीएम के पास 10 दिन पहले जानकारी देनी होगी।

 

यह भी पढ़ें : Exclusive : हिमाचल में 24 घंटे में कितनी हुई तबाही, पढ़ें यह रिपोर्ट

 

हालांकि इस वर्ष प्रशासन मणिमहेश रास्तों की मरम्मत, रास्ते में पेयजल व शौचालयों की व्यवस्था भी करने जा रहा है। साथ ही प्रंघाला में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। यात्रा के मुख्य पड़ावों भरमौर, भरमाणी, हड़सर, धन्छो, गौरीकुंड व मणिमहेश में पुलिस की तैनाती की जाएगी। बचाव दल भी तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों को सूचित किया है कि वे यात्रा पर न जाएं नहीं तो उन्हें बीच रास्ते से लौटा दिया जाएगा।

 

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *