पुलिस ने पोस्टमार्टम को आईजीएमसी भेजा शव
शिमला। हिमाचल में बरसात का मौसम कहर ढा रहा है। जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं, सड़क हादसे भी लोगों की जान लील रहे हैं। शिमला में ऐसा ही एक हादसा सामने आया है। शिमला जिला के ढली थाना के तहत जुन्गा में राशन से भरी एक पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में संजय दत्त (32) निवासी पच्छाद सिरमौर की मौत हो गई। साथ ही चालक विकास निवासी सिरमौर ने छलांग लगाकर जान बचाई।
बताया जा रहा है कि पिकअप सिरमौर से राशन लेकर शिमला की तरफ जा रही थी। जुन्गा के पास पीरण-खालटू सड़क पर चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में लुढ़क गई। चालक ने तो समय रहते गाड़ी से कूदकर जान बचा ली, वहीं अन्य सवार पिकअप के साथ खाई में जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है। वहीं, पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है।