श्राद्ध में खाना बनाने आए रसोईए को घर छोड़कर लौट रहे थे वापस
मंडी। जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाले परूआ में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार गाहर पंचायत के लोअर पट्टा गांव में एक घर में चर्तुवार्षिक श्राद्ध चला हुआ था। श्राद्ध में खाना बनाने आए रसोईए को उसके घर छोड़ने के लिए दयाल चंद और जोगिंद्रपाल आल्टो कार (एचपी 28 ए 6114) में गए हुए थे। वापस लौटते वक्त परूआ नामक स्थान पर इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग जाग गए और तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े।
गांव के लोगों ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर पहुंचाया जहां से निजी वाहनों के माध्यम से सरकाघाट अस्पताल ले गए। यहां पर डाक्टरों ने दयाल चंद को मृत घोषित कर दिया जबकि जोगिंद्रपाल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।