जुब्बल में झाल्टा-कुडडू सड़क पर कटिंडा के पास हुआ हादसा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। ऐसे ही एक भूस्खलन की चपेट में सड़क पर जा रही कार आ गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शिमला जिला के रोहड़ू में तहसील जुब्बल में झाल्टा-कुडडू सड़क पर कटिंडा के पास सुबह पेश आया। यहां करीब 8 बजे एक ऑल्टो कार पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर गए। कार में दो सगे भाई सवार झाल्टा से सावडा की तरफ आ रहे थे।
कार पर पत्थर गिरने से 33 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगदीश गांव झाल्टा तहसील जुब्बल जिला शिमला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में दूसरा भाई मंजीत गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला आइजीएमसी रेफर किया गया है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी व डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने की है। एसडीएम बीआर शर्मा ने प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 10 हजार व घायल को 5 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।