Categories
ACCIDENT Top News National News State News

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा : बस खाई में गिरी, 12 लोगों की गई जान, कई घायल

पुंछ। जम्मू कश्मीर के जिला पुंछ में बुधवार को बड़ा हादसा पेश आया है। पुंछ के साब्जियां इलाके में एक बस खाई गिर गई है। हादसे में 12 लोगों की
मौत की खबर है वहीं करीब 25 लोग घायल हुए हैं इनमें आठ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव अभियान चला हुआ है।

मंडी और धर्मशाला रेंज लेवल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को लेकर बड़ी अपडेट

बताया गया है कि यह हादसा तब हुआ जब बस जम्मू कश्मीर के मंडी से साब्जियां इलाके की ओर जा रही थी। इस दौरान बस खाई में गिर गई। हादसे में घायल 6 लोगों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके जम्मू ले जाया जा रहा है। घायलों का इलाज जिला पुंछ अस्पताल में चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। उन्होंने इसके साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है।

उन्होंने कहा, ‘पुंछ में सड़क हादसे में लोगों की मौत दुखदायी है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं कामना करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राहत कोष से मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।’ हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत दुखदायी
है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

रछियालू रोहित मर्डर केस : गगल थाने के पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *