आरोपी महिला के खुलासे के बाद धरा इंदौरा।
हिमाचल के कांगड़ा जिला के पुलिस थाना डमटाल की टीम ने एनडीपीसी एक्ट मामले के आरोपी चमकीला पुत्र गुरदीप गांव छन्नी तहसील इंदौरा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। महिला के खुलासे के बाद ही पुलिस आरोपी तक पहुंची है।
गौरतलब है कि 6 जून 2021 को काजल पत्नी अश्वनी गांव छन्नी के रिहायशी मकान से पुलिस ने 421 नशीले कैप्सूल, 12.73 ग्राम हेरोइन तथा 1,84, 250 रुपये बरामद किए थे। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच में पाया कि ये नशीले पदार्थ आरोपी काजल ने चमकीला से खरीदे थे। आरोपी काफी समय से गांव छन्नी में नशे के सप्लाई कर रहा था।