Categories
Top News Viral news

Balenciaga की नई पेशकश : लाखों में हैं इस फटी जैकेट की कीमत

सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे लोग

नई दिल्ली। इन दिनों का फैशन कुछ ऐसा है जो कुछ लोगों की समझ में बिलकुल नहीं आता। पेरिस का लक्जरी फैशन हाउस Balenciaga दुनिया भर में मशहूर है। बड़े-बड़े सेलेब्रिटी इस ब्रांड के कपड़े पहनते हैं। लेकिन कई बार ये बड़े ब्रैंड कुछ ऐसी चीजें निकाल देते हैं जो देखने में भी अजीब लगती हैं। कुछ इसी तरह के कपड़े के लिए Balenciaga सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है। Balenciaga ने एक ऐसी बुनी हुई हूडी जैकेट निकाली है जिसमें कई छेद हैं। खास बात है इसकी कीमत जो लाखों में है।

अब गूगल करेगा आपके घर की सिक्योरिटी, आपके लिए लाया कुछ खास

इस हूडी जैकेट की कीमत 1,350 पाउंड (1,39,163 रुपए) है। सोशल मीडिया पर ब्रांड के इस ऑफर की काफी आलोचना हो रही है। 100 फीसदी पॉलिस्टर से बनी नीले और लाल रंग के इस जैकेट में छाती, हाथ, पीछे और नीचे की तरफ छेद बनाए गए हैं। ट्विटर एक यूजर ने इस जैकेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मात्र 1 लाख 39 हजार रुपए में आप ऐसे दिख सकते हैं जैसे कि आपके कपड़ों को कुत्ते ने नोच खाया हो। वहीं एक अन्य यूजर ने इस कपड़े की तुलना बिन बैग से की।

कंपनी ने इस जैकेट के साथ डिस्क्रप्शन में लिखा, ‘जहां तक डिजाइन की बात है Balenciaga कपड़ों के साथ प्रयोग करने से कभी नहीं डरता है। इस जैकेट में बने होल से अंदर पहने जाने वाले कपड़े साफतौर पर देखे जा सकते हैं। जीन्स में बड़े-बड़े होल, हेम शर्ट्स और फेडेड कैप इस ब्रांड की पहचान हैं। अब कंपनी तो अपनी तारीफ में कुछ भी कहेगी लेकिन आपका इस फैशन के बारे में क्या कहना है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *