74,814 लाख का अब तक हो चुका है नुकसान
शिमला। हिमाचल में इस बार बरसात कहर ढा रही है। सरकारी और निजी संपत्ति को चपत लग रही है। 13 जून से अब तक हिमाचल में 74,814.550 लाख का नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यूडी को 48,472.08 लाख, जल शक्ति विभाग को 19,051.44 लाख और बिजली बोर्ड को 102.3 लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा निजी संपत्ति, फसलों आदि को भी क्षति पहुंची है।
13 जून से अब तक बरसात में 232 लोगों की जान गई है। साथ ही 11 लोग लापता हैं। शिमला में 38, कांगड़ा में 26, सिरमौर में 24, चंबा में 23, लाहौल स्पीति और मंडी में 19-19, कुल्लू व सोलन में 17-17, ऊना व किन्नौर में 15-15, बिलासपुर में 13 और हमीरपुर में 6 की मौत हुई है। यह मौतें सड़क हादसों, लैंडस्लाइड, बाढ़/बादल फटने, डूबने, सांप के डसने, करंट, छत आदि से गिरने आदि से हुई हैं। सबसे ज्यादा 119 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में आज दो सौ से कम कोरोना के केस, एक की गई जान
उधर, हिमाचल में 6 अगस्त से अब तक दो लोगों की जान गई है। हमीरपुर में गिरने और शिमला में सड़क हादसे में एक-एक ने दम तोड़ा है। अभी 9 सड़कें बंद हैं। शिमला में पांच, कुल्लू में दो, मंडी और ऊना में एक-एक रोड क्लोज है। किन्नौर में एक ट्रासफार्मर प्रभावित है। लाहौल स्पीति में सात पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। दो मकानों को आशिंक रूप से नुकसान पहुंचा है।