Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Dharam/Vastu Shimla

शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में सजा दरबार, दर्शनों को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिमला। आज से पवित्र शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो गया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां आदिशक्ति के नौ सिद्ध स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि शारदीय नवरात्र में मां भगवती की पूजा करने से भक्तों के सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई। मंदिर में नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन तड़के खुल गए मंदिरों के कपाट, मां के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि मां के नौ रूपों की नौ दिन पूजा की जाती है। कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रि के समय विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और श्रद्धालु दूर-दूर से मंदिर आते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई गई है और अष्टमी के दिन विशेष पूजा की जाती है। कोरोना संक्रमण के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब जब कोरोना संक्रमण धीमा पड़ गया है और सब कुछ खुल गया है एक बार फिर से कालीबाड़ी मंदिर में रौनक लौट आई है।

पहला नवरात्र : माता शैलपुत्री बीज मंत्र

वहीं, मंदिर में दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु भी आस्था से सराबोर दिखे। भक्तों का कहना हैं कि माता के नवरात्रि का विशेष महत्व है। प्रथम दिन आज माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही हैं। कोरोना काल में मंदिर आने पर बंदिशे थीं लेकिन अब मामले कम होने पर सभी दर्शन कर पा रहे हैं। नवरात्रों में जो भी सच्चे मन से माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं उनकी मुरादें माता पूरी करती हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *