हिमाचल लोक सेवा आयोग ने किया आउट
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर स्कूल.न्यू पॉलिटिकल साइंस का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 40 सफल हुए हैं। लिखित परीक्षा 14 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी। 3691 ने परीक्षा दी.थी। इसमें 402 मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुने गए थे।
इन पदों के लिए 5453 आवेदन आए थे। इनमें से 5282 स्वीकृत हुए थे.और 3691 ने परीक्षा दी थी। 23 मार्च से 20 अप्रैल तक मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। पर कोरोना के चलते इसे रोकना पड़ा था। मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाने.वाले अभ्यर्थियों के लिए 22 और 23 जून को आनलाइन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इसके बाद आज रिजल्ट घोषित कर दिया है।