मलबे में दबे कुल दस शव किए बरामद
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती बोह वैली में अंतिम शव भी बरामद कर लिया गया है। आज नीरज पुत्र भीमसेन का शव बरामद हुआ है। इस शव के मिलने के बाद रेस्क्यू आपरेशन भी खत्म हो गया है। बोह वैली में मलबे में दबे 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, पांच लोगों को बचा लिया गया है।
कांगड़ा : बोह वैली में निकाला एक और शव, आखिरी शव की तलाश में जुटी टीम
बोह वैली में भीम सेन (46), मस्तो देवी (45) पत्नी भीमसेन, ममता (21) पुत्री भीमसेन, कार्तिक (15)पुत्र भीमसेन, नीरज पुत्र भीमसेन, शंकुतला (60), शिव प्रसाद (30), कंचना देवी (45) और सुभाष(75) के शव बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते मलबा आने से बोह वैली सात घर दबे गए थे। हादसे के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर बुलाई थीं। एनडीआरएफ की टीमों ने करीब एक हफ्ते चलाए रेस्क्यू आपरेशन में दस शव बरामद किए। आज आखिरी शव के मिलने के साथ रेस्क्यू आपरेशन खत्म हो गया है। 12 जुलाई को हुई बारिश के चलते कांगड़ा जिला में 14 लोगों की जान गई है। नगरोटा बगवां के कीरचंबा क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची की नाले में डूबने से जान गई है। साथ करेरी झील के पास डूबने से अमृतसर के एक सुफी गायक मनमीत ने भी दम तोड़ा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें