बारिश के चलते आई परेशानी, वाहनों की लगी लंबी कतारें
सोलन। हिमाचल में बरसात का क्रम जारी है। कालका-शिमला एनएच – 5 पर पहाड़ी दरकने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आज सुबह सोलन के कंडाघाट के पास अचानक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी दरकने के साथ ही अचानक पहाड़ी से पत्थर भी गिरने शुरू हो गए। जिस वक्त पहाड़ी दरकी उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। पहाड़ी दरकने से एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। वाहनों को एक तरफ से निकालने का कार्य शुरू किया।