क्यारीबंगला के पास दरकी पहाड़ी, यातायात भी बाधित
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन में वाकनाघाट से सोलन की तरफ जाते हुए क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में एक जेसीबी भी आ गई है। वहीं, एनएच पांच पर वाहनों के पहिए भी थम गए।
हालांकि इसमें किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूस्खलन के बाद फोरेलन प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। करीब आंधे घंटे के बाद एनएच को एक तरफ वाहनों की आवाजाही के खोल दिया।