Categories
Top News National News State News

उत्तराखंड : तोता घाटी इलाके में दरकी पहाड़ी, पत्थरों के साथ मलबा भी सड़क पर गिरा

भूस्खलन के बाद रोक दी गई थी वाहनों की आवाजाही

देहरादून। हिमाचल के साथ अब उत्तराखंड में भी बरसात के मौसम में भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना उत्तराखंड में ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे 59 पर तोता घाटी इलाके में हुई। यहां पर पहाड़ी खिसक गई और पहाड़ एक हिस्सा दरक कर सड़क पर आ गिरा। हालांकि इस दौरान किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। शुरुआती भूस्खलन के बाद वहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, तभी पहाड़ी का एक हिस्सा नीचे सड़क पर आ गिरा और लोगों में भगदड़ मच गई। पत्थरों के साथ मलबा नीचे आया और खाईं में जाकर गिरा। इस दौरान सड़क पर बस और तेल का टैंकर भी खड़ा था, लेकिन खुशकिस्मती से उस पर कोई पत्थर आकर नहीं गिरा।

हिमाचल : नेशनल हाईवे पांच पर भूस्खलन, जेसीबी भी आई चपेट में

बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बरसात के मौसम में भूस्खलन का दौर जारी है। हिमाचल में भी कई जगह लगातार पहाड़ियां दरक रही हैं। चंबा, किन्नौर, सिरमौर व सोलन आदि में ऐसे मामले आ चुके हैं। हिमाचल के किन्नौर में तो पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा हुआ था। इसमें 9 पर्यटकों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। मरने वाले पर्यटक दिल्ली, मुंबई, राजस्थान आदि के थे। ewn24 पर्यटकों और अन्य लोगों से अपील करता है कि बरसात में पहाड़ी क्षेत्रों में सावधान और अलर्ट रह कर सफर करें।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *