कंप्यूटर प्रोग्रामर और मैनेजर मार्केटिंग की भी इसी माह होगी
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने लेबर वेलफेयर ऑफिसर के स्क्रीनिंग टेस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर और मैनेजर (मार्केटिंग) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। लेबर वेलफेयर ऑफिसर क्लास टू राजपत्रित का ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 9 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
HPSSC ने मेडिकल सोशल वर्कर का फाइनल रिजल्ट निकाला
रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे होगा। कंप्यूटर प्रोग्रामर क्लास टू की सीबीटी 11 अक्टूबर को एक बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मैनेजर मार्केटिंग क्लास वन का सीबीटी 12 अक्टूबर को एक बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा। कंप्यूटर प्रोग्रामर और मैनेजर मार्केटिंग के सीबीटी में रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे होगा।
कांगड़ा जिला में 3 हजार से अधिक महिलाओं और युवाओं को रोजगार की तैयारी
अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल से भी सूचित किया गया है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर फोन नंबर 01772624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।