Categories
Top News Himachal Latest Kullu State News

Kullu Case : छुट्टी पर भेजे एसपी, ASP और मुख्यमंत्री के पीएसओ

डीजीपी भी कुल्लू रवाना, डीआईजी कर रहे मामले की जांच

शिमला/कुल्लू। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी की कुल्लू (Kullu) दौरे के दौरान एसपी कुल्लू (SP Kullu) और मुख्यमंत्री सिक्योरिटी अधिकारी के बीच हुई घटना  की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस हेडक्वार्टर को मामले से अवगत करवाया गया है। डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन पहले से ही मौके पर हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। डीजीपी संजय कुंडू भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर रवाना हो गए हैं।

हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से …. 

एसपी गौरव सिंह, बृजेश सूद और बलवंत को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया है। एसपी कुल्लू आईपीएस गौरव सिंह का रेंज कार्यालय मंडी, एचपीएस ब्रजेश सूद का पीएचक्यू शिमला और बलवंत सिंह का भी पीएचक्यू शिमला होगा।

Whatsapp पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें – 

वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 63 के तहत पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह, आईपीएस के कर्तव्यों का पालन डीआईजी सीआर मधुसूदन, आईपीएस द्वारा किया जाएगा। अतिरिक्त एसपी, सीएम सुरक्षा बृजेश सूद, का कार्यभार अपर एसपी, तृतीय बटालियन पंडोह पुनीत रघु देखेंगे। द्वारा आईजी इंटेलिजेंस तत्काल प्रभाव से किसी को बलवंत, एचपीपी, पीएसओ सीएम के कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रतिनियुक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *