अब तक 16 शव बरामद, 13 को किया जा चुका है रेस्क्यू
भावानगर। हिमाचल के किन्नौर जिला में नेशनल हाईवे पांच पर निगुलसरी में हुए लैंडस्लाइड में 11 अगस्त को हुए भूस्खलन के चलते 16 की जान गई है। 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 13 अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में आठ किन्नौर, तीन नेपाल, कुल्लू व शिमला जिला से एक-एक शामिल हैं।
किन्नौर : निगुलसरी में मंडी से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी की बस पर गिरे पत्थर
संतोष कुमारी पत्नी रमेश चंद निवासी सुंगरा निचार किन्नौर, रविंद सिंह पुत्र दौलत राम निवासी चकटी ननखड़ी शिमला, सूर्या वंश पुत्र भाग जीत निचार किन्नौर, गुलपंची पत्नी अरुण कुमार निवासी रमणी निचार किन्नौर, जगत ओली पुत्र नौरव बहादुर सल्याण नेपाल, राकेश कुमार पुत्र भीमसेन निवासी सुंगरा निचार किन्नौर, मेहर चंद पुत्र जुत राम निवासी टिक्करी निरमंड कुल्लू, खेम लाल गुरंग पुत्र अमर सिंह गुरंग नेपाल, दलीप सिंह पुत्र रणजौर निवासी पूह किन्नौर, ज्वाला देवी पत्नी उमेश निवासी बारी निचार किन्नौर, कुरनेश पत्नी राजेश निवासी रारंग मोरंग किन्नौर, बृजनाथ पुत्र जगतनाथ निवासी नेपाल व प्रभू लाल पुत्र ज्योति लाल निविसी उरनी टपरी किन्नौर अभी लापता हैं।