मैदानी क्षेत्रों में कल के बाद दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना
शिमला। हिमाचल में इस बार बारिश ने कहर ढाया है। अब आगे मौसम कैसा रहेगा, हम आपको बताते हैं। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के नीचले क्षेत्रों में कल मौसम खराब रहेगा। 17 और 18 को मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके बाद 19 से 21 तक फिर मौसम बिगड़ सकता है। शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन, सिरमौर व चंबा के नीचले क्षेत्रों में 16 से 21 तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और मंडी और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में 19 से 21 तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।
हिमाचल : बरसात में अब तक कितना लगा चूना, कितनों की गई जान – जानें
वहीं, 19 अगस्त के लिए दस जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी और कुल्लू में बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। पिछले 24 घंटे में शिमला में 39, नाहन में.30, श्रीनैना देवी में 28, सरकाघाट में 27, धर्मशाला में 23, नालागढ़ में.22, मंडी में 19, ऊना में 16, बिलासपुर में आठ, भरवाईं, मनाली और डलहौजी में 6-6 मिलीमीटर बारिश हुई है। तापमान की बात करें पिछले कल सबसे अधिक ऊना का अधिकतम तापमान 35.3 और आज का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।