मैक्लोडगंज। भारी बारिश के बाद जिला कांगड़ा में मैक्लोडगंज को धर्मशाला से जोड़ने वाला खड़ा डंडा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यहां पर आज सुबह बिजली की तारों पर एक पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से बिजली भी बाधित हुई है और साथ ही यातायात भी अवरुद्ध हो गया है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खडा डंडा मार्ग धर्मशाला से मैक्लोडगंज को जाता है और ज्यादातर टैक्सी व गाड़ियां यहीं से होकर आती-जाती हैं क्योंकि कैंट से होकर जाने वाला रास्ता काफी लंबा पड़ता है। पेड़ के गिरने से रोजाना इस मार्ग से गुजरने वालों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है।
Categories
हिमाचल : धर्मशाला में खड़ा डंडा मार्ग पर बिजली की तारों पर गिरा पेड़, यातायात अवरुद्ध
