कांगड़ा जिला का है निवासी, पुलिस ने दर्ज किया केस
चिंतपूर्णी। हिमाचल के जिला ऊना के चिंतपूर्णी में होटल की छत से गिरकर युवक की मौत हो गई है। युवक चिंतपूर्णी में एक ढाबे में काम करता था और ढाबे के साथ लगते होटल की छत पर गया था। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
गौरतलब है कि चिंतपूर्णी में ढाबे पर काम करने वाला संदीप कुमार (27) निवासी बठरा तहसील जसवां परागपुर जिला कांगड़ा आज सुबह करीब सात बजे होटल की छत पर गया था। छत पर से उसका पांव अचानक फिसल गया और वह नीचे गिर गया और युवक की मौत हो गई है। मामले की सूचना देहरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ढाबा और होटल मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।