हिमाचल की वारदात: छोटे ने बड़े भाई और भाभी पर दागी गोलियां, एक की मौत
Younger brother shot elder brother and bhabhi in Kangra
कांगड़ा के गगल क्षेत्र में सामने आया मामला, जांच में जुटी पुलिस
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गगल के केटलू गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर गोलियां दाग दीं। बड़े भाई ने मेडिकल कालेज टांडा ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, भाभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
बता दें कि जब आरोपी ने बंदूक से गोलियां दागी तब बड़ा भाई और भाभी आंगन में बैठे थे। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। गोलियों की आवाज सुनकर केटलू गांव के लोग सहम गए। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की। टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त बड़े भाई ने तोड़ा दम दिया। शव का टांडा में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपी की तलाश शुरू है। एसएचओ गगल मेहरदीन ने मामले की पुष्टि की है।