आने- जाने वाली हर गाड़ी की गहनता से ली जा रही तलाशी
कांगड़ा। विदेशों से खालिस्तानी तत्वों द्वारा भेजे धमकी भरे आडियो मामले के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है। हिमाचल के बार्डरों पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में हिमाचल के जिला कांगड़ा की ज्वाली पुलिस ने भी मोर्चा संभाला है। आज सुबह आने-जाने वाली गाड़ियों की निरंतर और गहनता से चेकिंग की।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में हादसा: खड्ड में गिरी कार, एक ने मौके पर तोड़ा दम
बता दें कि खालीस्तानी आतंकी जीएस पन्नू ने धमकी भरा आडियो भेजे हैं। इसमें 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा न फहराने की बात कही गई है। यह धमकी भरे मैसेज हिमाचल में पत्रकारों, नेताओं आदि को भेजे गए हैं। मामला आने के बाद हिमाचल पुलिस ने जांच शुरू की है। साइबर पुलिस स्टेशन शिमला में जीएस पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :- धमकी वाला ऑडियो मामला: हिमाचल में खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू पर एफआईआर
पुलिस ने बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। हर आने जाने वाले वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर हिमाचलवासी से घरों पर तिरंगा फहराने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी नापाक हरकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।