Categories
Top News Himachal Latest National News Kangra

नगरोटा सूरियां तहसील में शामिल करने को आवाज बुलंद, सीएम को भेजा ज्ञापन

नगरोटा सूरियां। कांगड़ा जिला की उपतहसील नगरोटा सूरियां को कैबिनेट में तहसील का दर्जा दिए जाने के ऐलान के बाद साथ लगती पंचायतों में एक मांग जोर शोर से उठने लगी है। यह मांग पंचायतों को तहसील नगरोटा सूरियां में शामिल करने की है। आज पंचायत समिति नगरोटा सूरियां के तहत आने वाली पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, समिति सदस्यों तथा आम जनता ने एक ज्ञापन नायब तहसीलदार रोशन लाल मांटा के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को भेजा। ज्ञापन में मांग की है कि लुदरेट, धार, धांगड़, मसरूर, भटेड़, नंदपुर, सकरी और बिलासपुर इलाके को नगरोटा सूरियां तहसील में शामिल किया जाए।

लुदरेट प्रधान किरण धीमान, उप प्रधान नेक चंद, पूर्व प्रधान मसरूर विवेका चौधरी, नंदपुर से सुरेश गुलेरिया, समिति सदस्य मसरूर फूल माला, समिति उपाध्यक्ष धीरज अत्री, रेणुका शर्मा, वीना धीमान, उप प्रधान नंदपुर शविंदर सिंह, धार उप प्रधान रणजीत सिंह, बीडीसी धार धांगड़-भटेड़ सुनीता कुमारी, पूर्व प्रधान बिलासपुर कृष्णा रंधावा, प्रधान नगरोटा सुरियां रजनी महाजन, लुदरेट से हेम राज, जगदेव सिंह, सुधीर, राजेश नंदपुरिया, जिला परिषद सदस्य वीना धीमान, उप प्रधान नगरोटा सूरियां सुखपाल सिंह, पूर्व प्रधान संजय महाजन, पूर्व प्राचार्य डिग्री कॉलेज नगरोटा सूरियां प्रोफेसर हरबंस धीमान आदि का कहना है कि क्षेत्र के विधायक द्वारा उन पर राजनीतिक दबाव बनाने की भी कोशिश की जा रही है, लेकिन वे किसी के भी दबाव में आने वाले नहीं हैं। सीएम जयराम ठाकुर, विधायक जवाली और जिलाधीश कांगड़ा से अनुरोध करते हैं, उनके क्षेत्रों को नगरोटा सूरियां तहसील में शामिल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *