Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

कांगड़ा : युवाओं को रोजगार का मौका-टाटा मोटर करेगी 200 पदों पर भर्ती

8 सितंबर को ITI शाहपुर पहुंचें इच्छुक युवा

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में टाटा मोटर गुजरात और टाटा मोटर्स लिमिटेड उत्तराखंड साक्षात्कार के माध्यम से 200 पदों को भरेगी। 8 सितंबर को ITI शाहपुर के सौजन्य से (उत्तराखंड) और (गुजरात) प्लांट की टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में इच्छुक युवा भाग ले सकते हैं।

अमृत महोत्सव को लेकर विक्रमादित्य ने कह दी बड़ी बात-जानिए

इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, शीट मेटल आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। ITI शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 8 सितंबर को उत्तराखंड प्लांट और गुजरात प्लांट की नामी कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ITI पास युवाओं को चयनित होने पर नीम प्रोजेक्ट के अंदर दो से तीन साल के लिए जॉब रोल पर रखेगी उसके बाद उन्हें 12,850 रुपये मासिक सीटीसी देगी। इसमें कंपनी चुने हुए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद नीम स्कीम प्रोजेक्ट की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

हिमाचल की बेटी डॉ. आरुषि जैन आईएसबी में नीति निदेशक नियुक्त

इसमें पास आउट अभ्यर्थी जो 2019 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं तथा इसमें अपीयरिंग प्रशिक्षु भी भाग ले सकते हैं। इसमें जिन अभ्यर्थियों ने तीन साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में किया हो वह भी इसमें भाग ले सकते हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया यह कंपनी प्रशिक्षुओं को 2 से 3 साल के लिए रेगुलर लेकर जाएगी उसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें नियमित भी करेगी। कंपनी चयनित युवाओं को सब्सिडाइज कैंटीन, ट्रांसपोर्टेशन इंश्योरेंस, मेडिक्लेम, यूनिफॉर्म, शूज, पीपीई किट, वीकली होलीडे, कंपनी अप्रूव हॉलीडे, महीने की एक कैजुअल लीव देगी।

हिमाचल : मनाली-लेह मार्ग पर ताजा बर्फबारी : खूबसूरत नजारा देख झूम उठे पर्यटक

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *