ज्वालामुखी अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट : कबड्डी में मझीण का दबदबा, कथोग को 32-1 से हराया
ewn24news choice of himachal 16 Sep,2023 5:49 pm
वॉलीबॉल में दलोह स्कूल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
मझीण। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में चल रही ज्वालामुखी जोनल स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को कई रोचक मुकाबले खेले गए।
कबड्डी खेल के एक दिलचस्प मुकाबले में इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे मझीण विद्यालय ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग को 32-1 के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। एकतरफा जीत के बाद मझीण स्कूल की कबड्डी टीम के हौसले बुलंद हैं।
गौरतलब है कि बीते वर्ष मझीण स्कूल की गर्ल्स कबड्डी टीम इस टूर्नामेंट की उपविजेता रह चुकी हैं। वहीं, वॉलीबॉल खेल में राजकीय उच्च विद्यालय दलोह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहलियां को 2-0 के एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
जबकि एक अन्य मुकाबले में टीहरी स्कूल ने खुंडियां को एक रोचक मुकाबले में पटखनी देते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सियालकर की वॉलीबॉल टीम भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
खो-खो के एक अहम मुकाबले में राजकीय उच्च विद्यालय बग्गी ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शनिवार को ही सेमीफाइनल के एक मुकाबले में बग्गी स्कूल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीहरी हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
अब रविवार को इस प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे। कल इस टूर्नामेंट का विधिवत समापन हो जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने कहा कि शनिवार को इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच हुए। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले बेहद शांतिपूर्ण वातावरण में हो रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सभी विजेता टीमों को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी तो वहीं पराजित टीमों के खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हारने वाली टीमें अगले वर्ष होने वाले टूर्नामेंट में दोगुने उत्साह के साथ भाग लें। इस मौके पर स्टाफ सदस्य व ज्वालामुखी जोन के तहत भाग लेने आए सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।