ज्वालामुखी : द हंस फाउंडेशन ने लगाया नेत्र जांच शिविर, 200 से ज्यादा का किया मुफ्त चेकअप
ewn24news choice of himachal 23 Jan,2024 3:08 pm
ग्राम पंचायत घरना, नाहलिया, छिलगा के लोगों ने उठाया लाभ
ज्वालामुखी। द हंस फाउंडेशन ज्वालामुखी में विगत 10 महीने से कार्यरत है व अपनी निश्चित सारणी के अनुसार विभिन्न ग्राम पंचायतों में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। संस्था साथ ही समय-समय पर विशेष शिविरों का आयोजन भी करती रहती है।
द हंस फाउंडेशन ने ग्राम पंचायत घरना में सोमवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमन पुरी ने दो सौ से अधिक लाभार्थियों के नेत्रों की जांच की। इसके साथ-साथ उनकी नज़र भी जांची गई। जांच के आधार पर लाभार्थियों को निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।
इस शिविर में ग्राम पंचायत घरना के साथ-साथ नाहलिया, छिलगा के लोगों को लाभान्वित किया गया। इस शिविर में नेत्र जांच के साथ-साथ सामान्य जांच भी की गई व लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस शिविर में घरना के प्रधान दिलीप सिंह व उपप्रधान पवन कुमार ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके साथ आशा वर्कर एवं आंगनबाड़ी वर्कर ने भी योगदान दिया।
द हंस फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश में व्यापक स्टार पर नेत्र शिविर आयोजन करवा रही है। हिमाचल में 51 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। (ज्वालामुखी)