नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संकट के बीच कई लोगों का रोजगार छिन गया है। कई बेरोजगार रोजगार की बाट जोह रहे हैं। बीई(B.E), बीटेक (B. Tech), एमसीए (MCA), एमएससी (MSC) व एमटेक (MTech) के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। अच्छी खासी सेलरी के साथ इन्फोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) पदों को भरने जा रही है।
इन पदों के लिए फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अनुभव (Experience) सबके लिए अनिवार्य है। फ्रेशर को प्रति वर्ष 3 लाख 60 रुपये वेतन (Salary Fresher 3.60 Lakh P.A) के पैकेज पर रोजगार मिलेगा। अनुभव और वर्ष के आधार पर यह प्रति वर्ष 50 लाख तक जाता सकता है।
इन पदों पर रोजगार चाहने के इच्छुक पर अपना बायोडाटा (Resume) ewn24news@gmail.com पर भेज सकते हैं।