Categories
Top News Jobs/Career

हिमाचल में ड्रग इंस्पेक्टर स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित,इन पदों की भी तय

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने शेड्यूल किया जारी

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथियां घोषित कर दी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर का चार जुलाई को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे होगा।

लेक्चरर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) का 5 जुलाई को एक से 3 बजे तक आयोजित होगा। रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे निर्धारित किया गया है। (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) का 6 जुलाई को होगा। यह एक बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा और रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे है।

लेक्चरर (सिविल इंजीनियरिंग) का 7 जुलाई को एक से तीन बजे तक और रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे होगा। वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट का 8 जुलाई को लिया जाएगा। टाइम एक से तीन होगा और रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे होगा। लेक्चरर (आटोमोबाइल इंजीनियरिंग) का 9 जुलाई को एक से तीन बजे होगा और रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे ही होगा।

Medical Physicist का 10 जुलाई को सुबह 11 से एक बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे होगा। रेडिएशन सेफ्टी आफिसर का भी 10 जुलाई को तीन से पांच बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम दो बजे होगा। आयोग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

अधिक जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं या 0177-2624313, 2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर किसी भी कार्यदिवस पर सुबह दस से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं

इंस्पेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *