गिरिपुल के साथ लगते पलाशला में हुआ था भूस्खलन
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में भूस्खलन से मलबे में दबे जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव 5 दिन बाद बरामद कर लिया गया है।
जोगिंद्रनगर से दिल्ली एसी बस में करें सफर, सर्दियों में सही रहेगा रूट
बता दें कि सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में भूस्खलन की घटना सामने आई थी। गिरिपुल के साथ लगते पलाशला में भूस्खलन हुआ था। यहां पर एक जेसीबी मलबे में दब गई है। जेसीबी ऑपरेटर अंकित पुत्र कुलदीप कुमार निवासी ग्राम किता, पीओ लाना चेता तहसील नौहराधार लापता हो गया था। चालक की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। पांच दिन बाद अंकित का शव मलबे में दबा मिला।