Categories
Top News business

जसप्रीत बुमराह होंगे परफॉर्मैक्स एक्टिव वियर के ब्रांड एम्बेसडर

रिलायंस रिटेल, परफॉर्मेक्स को भारत का अग्रणी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड बनाएगा

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल के फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो के स्पोर्ट्स ब्रांड परफॉर्मैक्स एक्टिव वियर ने भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। परफॉर्मैक्स एक भारतीय ब्रांड है जो दुनिया के स्पोर्ट्स वियर और एक्टिव वियर बाजार में कदम जमाना चाहता है। यह ब्रांड वैश्विक बाजारों में पहचान बनाने वाला पहला भारतीय ब्रांड होगा।

हरिपुर: 3 पंचायतों में गंदे पानी की होती रही सप्लाई, आंख मूंद बैठा रहा विभाग

रिलायंस रिटेल- फैशन एंड लाइफस्टाइल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि, “हमें जसप्रीत बुमराह के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जसप्रीत वर्षों से भारत की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और बेहद उम्दा खिलाड़ी हैं। हम परफॉर्मैक्स को अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पहले भारतीय स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में स्थापित करने की इच्छा रखते हैं।  बुमराह का परफॉर्मैक्स से जुड़ना उस दिशा में पहला कदम है।“

जसप्रीत बुमराह ने कहा, “एक एथलीट के तौर पर मैं उस गियर को बहुत खास मानता हूं, जिसका सही फिट मेरे खेल को बेहतर बनाने में मदद करे। परफॉर्मैक्स में हाई परफॉरमेंस टेक्नोलॉजिकल एक्टिव वियर के शानदार परिधान है। जो अगली पीढ़ी के भारतीय एथलीटों के लिए आदर्श पार्टनर साबित होंगे। एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना बेहद रोमांचक है, जो मेरी तरह ही मैक्सिमम परफॉर्मेंस में यकीन रखता है।”

पझौता वासियों की कोई मांग नहीं हुई पूरी, सीएम जयराम ने बताया कारण

रिलायंस रिटेल को जसप्रीत बुमराह के ब्रांड एम्बेसडर बनने से नए ग्राहक मिलने की उम्मीद है। रिलायंस रिटेल अपने फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म, मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और विशेष ब्रांड आउटलेट्स के माध्यम से परफॉर्मैक्स ब्रांड की उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

परफॉर्मेक्स रिलायंस रिटेल का अपना ब्रांड है जो एक्टिव वियर मर्चेंडाइज में विशेषज्ञता रखता है और इसके अलावा फुटवियर, परिधान और एक्सेसरीज श्रेणियों में एक विशाल रेंज प्रदान करता है। वर्तमान में ब्रांड के 330+ शहरों में 1000 से अधिक स्टोर्स है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *