Categories
Top News National News

जम्मू-कश्मीर : स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, चार आतंकी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी तैयारी

श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। जम्मू पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी स्कीम पर पानी फेर दिया। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं जिसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

किन्नौर लैंडस्लाइड : निगुलसरी में दो और शव मिले, 20 हुई मरने वालों की संख्या

ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे, साथ ही ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे। ये देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे। वहीं, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने आईईडी बरामद किया है। किश्तवाड़ के कुडी गांव में बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *