शिमला। हिमाचल के मंत्री के खिलाफ फूटे एक लेटर बम (Letter Bomb) को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ी कह डाली है। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि पत्र किसने लिखा इसकी जांच करवाई जाएगी और अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लेटर एक नहीं अनेकों हर रोज आते हैं। अगर किसी में हिम्मत है तो नाम और पूरे पते सहित लेटर लिखें। सरकार मामले में जांच करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से लेटर लिखने वाले लोगों की ओच्छी मानसिकता होती और इनका लक्ष्य नुकसान पहुंचाना होता है।
गौरतलब है कि जयराम के एक मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ है। यह पत्र हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। अब इस पत्र में कितनी सच्चाई है यह को जांच का विषय है पर इस लेटर ने हिमाचल की के राजनीति गलियारों में हलचल जरूर पैदा कर दी है। ऐसा ही एक पत्र पहले भी जारी हुआ था। उस पत्र में भी बीजेपी के एक नेता को निशाना बनाया गया था। वह पत्र भी काफी चर्चाओं में रहा था। सरकार ने उस पत्र की भी जांच करवाने का फैसला लिया था। अब जांच में क्या सामने आया था इसका तो खुलासा नहीं हो पाया था पर अब एक और लेटर वायरल हो गया है। इसमें क्या निकलकर आता है अब यह देखना बाकी है।