वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
शिमला। हिमाचल में शिक्षा विभाग में जल्द ही नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। जयराम सरकार शिक्षा विभाग में पांच हजार के करीब मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती की तैयारी में है। मल्टी टास्क वर्कर्स की तैनाती प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग एक फाइल बनाकर वित्त विभाग को भेज दी है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर आज यानी मंगलवार को वित्त विभाग इसकी मंजूरी दे देता है, तो बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा और यहां से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने भी अपने बजट भाषण में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती करने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें :- देहराः आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी करनी है तो पढ़ें यह खबर
बता दें कि शिक्षा विभाग में पांच हजार मल्टी टास्क वर्कर और चार हजार शिक्षकों के पदों को भरने की मंजूरी मांगी है। एक साथ इतने पद भरने से इसका जो वित्तीय भार सरकार पर पड़ेगा उसका प्रबंधन और इसके लिए बजट सहित अन्य मानकों की समीक्षा के बाद ही वित्त विभाग इसकी मंजूरी देगा। हालांकि वित्त विभाग ने इस पर कुछ स्पष्टीकरण भी मांगे थे। जो कि शिक्षा विभाग ने दे दिए हैं अब वित्त विभाग की मंजूरी का इंतजार है।