उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दी जानकारी
देहरा। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने के लिए कौशल विकास भत्ता योजना तथा उद्योगों में कार्यरत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना चलाई जा रही है। अब तक लगभग 160 करोड़ रुपए कौशल विकास भत्ता और औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के माध्यम से पात्र आवेदकों को प्रदान किया जा चुका है।
सोलन जिला में भाजपा ने 2007 में लिया था 1993 का बदला- पढ़ें खबर
हिमाचल में लगभग 1.41 लाख पात्र आवेदकों का पंजीकरण किया जा चुका है। जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के रिडी कुठेड़ा में जनता से संवाद स्थापित करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह बात कही। उद्योग मंत्री ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के रिडी कुठेड़ा में विभिन्न नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जनसंवाद किया।
हिमाचल: आउटसोर्स कर्मियों की आंखों में धूल झोंकना बंद करे सरकार
उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई जा रही है और इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 29 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 162 करोड़ भत्ता प्रदान किया गया है। इस अवधि में लगभग 1 लाख पात्र आवेदकों को योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।