Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा : ढालपुर मैदान में 8000 महिलाओं ने की महानाटी

पट्टू और धाठू लगाकर दिया मतदान व नशा मुक्ति का संदेश

कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के तीसरे दिन यानी आज ढालपुर के मैदान में 8,000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में महानाटी डाली। इस दौरान इन महिलाओं ने शत-प्रतिशत मतदान करने, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। महिलाएं कुल्लवी पट्टू और धाठू लगाकर पहुंचीं। वाद्ययंत्रों की थाप पर महिलाओं ने नाटी डाली। महानाटी के लिए चुनाव आयोग सदस्य भी कुल्लू में मौजूद रहे। महिलाओं के हाथों में स्लोगन भी रहे।

कुल्लवी बोली में इन स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया गया। महानाटी के तीन सर्कल बनाए गए। एक सर्किल में चुनाव में मतदाता जागरूकता के संबंध में संदेश दिया गया। दूसरा नशा मुक्त कुल्लू हमारा संकल्प का संदेश, जबकि तीसरे सर्कल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश महिलाओं की ओर से दिया गया।
महानाटी को सफल बनाने के लिए 200 स्वयंसेवियों ने भी सेवाएं दीं। इसके साथ ही मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता पर भी जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *