चंडीगढ़। मोहाली स्थित निजी यूनिवर्सिटी वीडियो वायरल मामले में इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आ रहा है। रविवार को वीडियो लीक होने का मामला मीडिया में आया तो यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को वॉट्सऐप पर कॉल आई। इसमें धमक दी गई कि तुम्हारा भी वीडियो है वायरल कर देंगे। इस कॉल के बाद ही छात्राओं का गुस्सा भड़का और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मोहाली निजी यूनिवर्सिटी मामला : छात्राओं का धरना खत्म, प्रबंधन ने मानी ये मांगें
आरोपी छात्रा के 2 साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे आज पूछताछ होगी। छात्रा को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। फिलहाल यूनिवर्सिटी के छात्रों को 19 से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार हॉस्टल की लड़कियों को इंटरनेशनल नंबर +1(204) 819-9002 नंबर से कॉल की गई। लगभग 2 मिनट 8 सेकंड की इस फोन कॉल में फोन करने वाले ने लड़की को धमकाया और कहा कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, वायरल कर दी जाएगी।
नूरपुर : आघार पंचायत को मिली पक्की सड़क और 40 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक
यहां पढ़ें पूरा मामला
शुक्रवार दोपहर 3 बजे 5 लड़कियों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हॉस्टल वार्डन से शिकायत की कि एक छात्रा ने उनकी वीडियो बनाई है।आरोपी छात्रा से दूसरी छात्राओं और वार्डन ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि मैंने वीडियो बनाकर शिमला के सन्नी को भेजी हैं।
दिन भर यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई नहीं की तो रविवार तड़के सुबह 3 बजे लड़कियों ने हंगामा कर दिया। यूनिवर्सिटी के बुलाने पर पुलिस रोकने आई तो लड़कियां उनसे भिड़ गईं। पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी गईं। जिसके बदले पुलिस ने लाठीचार्ज किया।रविवार को जब हॉस्टल में लड़की से पूछताछ की गई तो उसने अपने मोबाइल पर लड़के की फोटो दिखाई थी और कहा कि इसने प्रेशर डाला था।
इसी दौरान 8 लड़कियों ने खुदकुशी की कोशिश की। छात्राओं ने भी यह दावा किया। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस ने इस बात को अफवाह करार दिया।सुबह पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दावा किया कि किसी दूसरी लड़की की वीडियो वायरल नहीं हुई। लड़की ने सिर्फ अपनी फोटो लड़के को भेजी।
इस मामले में लड़की के खिलाफ IT एक्ट और दूसरों की प्राइवेसी भंग करने का आरोप लगा केस दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया।हिमाचल पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने सन्नी मेहता को रोहड़ू और रंकज वर्मा को शिमला के ढली से 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पंजाब लाया जा चुका है।पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन की बातों और कार्रवाई से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने रविवार शाम को फिर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
नूरपुर रोड से पपरोला ट्रेन चलाने की तैयारी, काम जोरों पर-कब से चलेंगी-जानिए
रात 1.30 बजे यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रशासन ने छात्राओं की सभी मांगे मानने का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना खत्म हो गया।
फिलहाल यूनिवर्सिटी के छात्रों को 19 से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता