कुल्लू। हिमाचल कुल्लू जिला के बबेली में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी में क्षेत्रीय मुख्यालय, शिमला द्वारा आयोजित किए जा रहे पर्वतारोहण अभियान विजय-2021 का फ्लैग ऑफ समारोह आयोजित किया गया। यह अभियान लद्दाख/लाहौल एवं स्पीति में स्थित 22,420 की ऊंचाई पर “माउंट गया” चोटी को फ़तेह करने के लिए शुरू किया गया है।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रेम सिंह, उप–महानिरीक्षक ने इस पर्वतारोहण अभियान के लीडर कुलदीप सिह, डिप्टी कमाण्डेंट/जीडी को तिरंगा व बल ध्वज प्रदान करते हुए पर्वतारोहण अभियान दल को शुभकामनाएं दीं। अभियान के लीडरकुलदीप सिह, डिप्टी कमाण्डेंट/जी.डी. ने इस पर्वतारोहण अभियान की विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत की एवं अभियान के आयोजन के बारे में मुख्य अतिथि को जानकारी प्रदान की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें