Categories
Top News SPORTS NEWS State News

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप में भारत की खराब शुरुआत, अमेरिका ने हराया

नई दिल्ली। भारत में फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी खराब हुई। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का सामना अमेरिका से हुआ। अमेरिका ने भारत को ओपनिंग मुकाबले में 8-0 से मात दे दी।

थॉमस डेनेर्बी की कोचिंग और अष्टम उरांव की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में उतरी है। वहीं, यूएसएस वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। उन्होंने CONCACAF अंडर-17 चैंपियनशिप जीतने के बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था।

चंबा : खराब सड़क पर फिसला टायर, यात्रियों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त

भुवनेश्वर में टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए। इसके अलावा भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी मौजूद रहे।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप भुवनेश्वर में शुरू हो गया है। यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां लड़कियों को फुटबॉल में बड़े मौके मिलेंगे। 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सभी मैच खेले जाएंगे।

भारत ने मेजबान के रूप में फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। टीम इंडिया मोरक्को और तंजानिया के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली तीन टीमें में से एक है।

हिमाचल कैबिनेट: पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के भरे जाएंगे 164 पद

करवा चौथ व्रत 2022 : ये रहेगा शुभ मुहूर्त, जानिए पूजा विधि और महत्व

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *